बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत पांकड़ गांव में एक व्यक्ति आग सेकते समय झुलस गया। घाायलावस्था में उसे सीएचसी कपकोट भर्ती किया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय रजि पुत्र निजामुद्दीन हाल निवासी पाकड़ कपकोट मूल निवासी बिहार यहां मजदूरी करता था। गुरुवार की शाम आग सेंकते समय वह झुलस गया। आसपास आग सेक रहे अन्य लोग उसे सीएचसी कपकोट ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शुक्रवार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. तनू ने उसका उपचार किया। उसके बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि वह 40 प्रतिशत तक झुलसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...