कुरनूल (आंध्र प्रदेश), अक्टूबर 24 -- आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। बेंगलुरु जा रही एक निजी बस में कुरनूल जिले में एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग गई। इससे 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे कुछ दूरी तक घिसटती रही। इस बीच उसकी पेट्रोल टंकी का ढक्कन खुल गया, जिससे आग लग गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद लोगों की मदद करने की जगह बस ड्राइवर वहां से भाग निकला। जब हादसा हुआ कई यात्री गहरी नींद में थे। तड़के करीब तीन बजे बस में आग लगी तो उन्हें पता भी नहीं चला कि क्या हो रहा है और उनकी मौत हो गई। आग से स्लीपर बस पूरी तरह जल गई और सिर्फ उसका ढांचा ही बचा। हादसे के समय बस में कुछ आईटी प्रोफेशनल भी सवार थे। उनमें से एक बेंगलुरु में एक शीर्ष आईटी फर्म में इंटर...