सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमिलिया विसुई गांव में एक किसान की बाग में आगजनी करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र निवासी भगवानदीन पुत्र पूदन निषाद ने बताया कि वह एक गरीब किसान हैं। बारह जून को दोपहर करीब दो बजे गांव के ही फत्ते, सोनू, मोनू, अनिल व दीपक, रामनयन ने उनकी बाग में आग लगा दी। इससे आम के 7 शीशम के 5 सेमर के 2 पेड़ समेत अन्य पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए। आरोप है कि जब भगवानदीन ने आरोपियों रोकने की कोशिश की तो उसको जान मारने की धमकी दी गई। भगवानदीन ने घटना के बाद स्थानीय पुलिस को और 26 जून को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। अब 12 जुलाई को एक महीने बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी ...