दुमका, दिसम्बर 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के सरुवा गांव के एक मकान में अचानक आग लगने से लाखों की सम्पति जलकर नष्ट हो गई। यह घटना बुधवार को देर शाम में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी देर के बाद काबू पाया जा सका। इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी विनोद मंडल को लाखों की सम्पति की क्षति हुई है। परिवार वालों का कहना है कि सभी लोग ठंड से बचने के लिए आंगन में अलाव जलाकर सभी लोग ताप रहे थे। इसी बीच अचानक घर के अंदर से धुआं निकलने लगा। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते,तब तक आग पूरे घर में फैल गई। आग से पूरे घर जलकर राख हो गया। घर के अंदर चौंकी, बिस्तर, कूलर, इंवटर, बैट्री, स्कूटी, टीवी, पहनने के कपड़े सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए है। आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग जुट गए और कुएं व मोटर पम्प के सहारे मकान में लगी आग को किसी तरह स...