लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- पसगवां थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोनोरिया मजरा नेबादा में देर रात भीषण आग लगने से एक ही परिवार को बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी जीतराम अपने भांजे शिवम के साथ खेत पर बने छप्पर के नीचे सो रहा था, जहां उसके मवेशी भी बंधे थे। रात में अचानक छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में दो बकरियां, एक गाय, एक पड़िया और एक बछड़ा मौके पर ही जलकर मर गए, जबकि तीन भैंसें अधजली अवस्था में गंभीर रूप से झुलस गईं। जीतराम ने बताया कि सोमवार को भैंस की बिक्री से मिले 50 हजार रुपये तथा भांजे शिवम की फीस के 4400 रुपये एक बैग में रखे थे, जो इस आग में पूरी तरह जलकर राख हो गए। सूचना पर नायब तहसीलदार, लेखपाल व पशु चिकित्सक राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार...