दरभंगा, दिसम्बर 25 -- अलीनगर, संवाद सूत्र। प्रखंड के रहीटोल-अलीनगर में बीते बुधवार की देर रात जगदीश मुखिया के फूस के मवेशी घर में अचानक आग लगने से घर सहित दो दुधारू मवेशियों की जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि देर रात जब लोग सो रहे थे, उस समय पड़ोस के एक बुजुर्ग नित्य क्रिया के लिए जैसे ही घर से निकले तो धू-धूकर जल रही घर को देखते ही शोर मचाया। मवेशी घर से सटे आवासीय घर में परिजन सो रहे थे। लोगों की आवाज सुनकर परिजन सहित आसपास के लोग दौड़े। बगल के घरों को लोगों ने बचा लिया। जब तक लोग घटना से अवगत हुए तब तक मवेशी का घर जलकर राख हो चुका था। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कुमार शिवम ने कर्मचारी को भेजकर जायजा लिया और आवेदन मिलने पर आवश्यक सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। वहीं, मछुआ सोसायटी के मंत्री प्रतिनिधि प्रमोद मुखिया, प्रमु...