बहराइच, सितम्बर 19 -- जरवलरोड, संवाददाता। जरवल कस्बे में देर रात एक मिष्ठान चाय दुकान में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने अन्य दो दुकानों को चपेट में ले लिया। आग लगने से तीन लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। जरवलरोड थाने के जरवल कस्बा बहराइच लखनऊ हाईवे पर गुरुवार रात लगभग दो बजे अनवर की चाय मिष्ठान की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा फ्रीजर, एसी और काउंटर सहित सारा सामान जलने लगा। आग की लपटों ने सलमान के फल की दुकान और शाकिर की दुकान को भी अपने लपेटे में ले लिया। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने मिलकर आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की वाहन भी मौके पर पहुंच गया। चौकी इंचार्ज जरवल शिवम कुमार कनौजिया ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...