अररिया, जनवरी 23 -- रानीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बुधवार की देर रात को आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया। वहीं अगलगी की घटना में एक महिला बुरी तरह झुलस गयी। अगलगी की इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अगलगी की घटना में मोहम्मद हकीम की पत्नी हदीशा खातून बुरी तरह झुलस गयी है। उनका इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। अगलगी की घटना में हदीसा खातून का एक घर व हदिशा खातून के दो बेटी का एक-एक घर कुल तीन घर जलकर खाक हो गया है। अग्निपीड़ितों ने बताया की देर रात अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते एक - एक कर तीन घर जलकर स्वाहा हो गया। आगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा, दो बकरी, नगदी ,टेबल, चौ...