पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- रूपौली, एक संवाददाता। टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर पट्टी श्रीमाता पंचायत स्थित बैरिया गांव में अचानक आग लग जाने से छह घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना के बारे ग्रामीणों ने बताया कि अचानक घर से आग की तेज लपटे उठती देखकर हल्ला होने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मंगल रविदास, मंटू रविदास, छांगुरी रविदास, सुधीर रविदास, शैलेश पासवान और अखिलेश पासवान का घर जल गया। सूचना मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। सीओ शिवानी सुरभी ने बताया कि बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक मुहैया कराया गया है। हलका कर्मचारी को जांच का निर्देश दे दिया गया है। जांच प्रतिवेदन मिलते ही अग्रेत्तर करवाई की जाए...