आगरा, दिसम्बर 20 -- थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के गांव मंगदपुर में बीत देर रात एक घेर में अज्ञात कारण से आग लग गई। जानकारी पर जुटे ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक एक भैंस जलकर मर गई, एक व्यक्ति झुलस गया। जबकि घेर में रखा भूसा व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार की देर रात गांव में स्थित घेर से आग की लपटें व धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी घेर स्वामी को दी। सूचना के बाद घेर स्वामी परिजनों समेत मौके पर पहुंच गया। घेर से आग की लपटें लगातार तेज होती चलीं गईं। जब तक लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, तब तक एक भैंस झुलसकर मर चुकी थी। आग बुझाने के प्रयास में रवेंद्र पुत्र वसंत भी झुलस गया। ग्रामीणों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को घटना से अवगत कराया। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, लोगों ने मश...