बरेली, सितम्बर 12 -- चलती इको कार में आग का आग लग गई। आग से गाड़ी जलकर राख हो गई। ड्राइवर ने कूदकर बमुश्किल जान बचाई। घटना बुधवार रात मुंडिया मुकर्रमपुर टोल प्लाजा के पास हुई। कर उत्तराखंड के किच्छा की ओर से आ रही थी। गुरुवार रात में करीब साढ़े तीन बजे देवरनियां थाने क्षेत्र के गांव डांडी हमीर का रहने वाला फईम पुत्र महबूब शाह अपनी कार से उत्तराखंड के किच्छा कस्बे में अपने रिश्तेदार को छोड़कर वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वह उत्तराखंड बॉर्डर स्थित मुंडिया टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो चलती इको कार में अचानक आग लग गई। वह कार रोककर बाहर निकला और जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जली हुई कार को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...