आजमगढ़, दिसम्बर 21 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-जौनपुर नेशनल हाईवे-128ए लोगों के लिए खतरा बन गया है। आगे सड़क की मरम्मत की जा रही है, पीछे से गिट्टिया उखड़ कर सड़क पर फैल जा रही है। बरदह से भीरा तक सड़क मरम्मत के नाम पर किए जा रहे कार्यों ने यात्रियों की मुश्किलें कम करने के बजाय और बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हैं कि जहां सड़क कर्मी आगे-आगे मरम्मत करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं पीछे-पीछे बिछाई गई गिट्टियां उखड़कर सड़क पर फैल रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हाइवे का इतिहास शुरू से ही समस्याओं से भरा रहा है। निर्माण पूरा होने के कुछ ही समय बाद सड़क कई किलोमीटर तक धंस गई थी, जिससे करीब छह महीने तक राहगीरों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...