नई दिल्ली, जून 16 -- हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कपल राजा और सोनम रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है। दावा किया गया है कि एक टूरिस्ट के कैमरे में यह वीडियो गलती से कैद हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम और राजा दोनों साथ-साथ ट्रेकिंग कर रहे हैं। सोनम आगे-आगे चल रही है। वहीं राजा पीछे-पीछे बोतल और अन्य सामान लेकर चल रहे हैं। सोनम के हाथ में एक थैली भी थी। देव सिंह नाम के यूजर ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि 23 मई 2025 को डबल डेकर रूट पर ट्रैकिंग के दौरान यह वीडियो बन गया था। एक दिन पहले ही वीडियो खंगालते वक्त उन्हें इंदौर का कपल दिखाई दिया। देव सिंह ने कहा कि राजा और सोनम ऊपर की ओर जा रहे थे। जबकि वे नोग्रिएट गांव में रुकने के लिए नीचे की ओर उतर रहे थे। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स ने दावा किया कि राजा उस वक्त ...