कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां थाना क्षेत्र के बारा टोल के पहले कानपुर से मक्का लेकर आ रहा एक ट्रक शुक्रवार देर रात आगे जा रहे ट्राला ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गईं। जबकि घायल चालक का अभी उपचार हो रहा है। ग्राम सिमौली थाना महाराजपुर कानपुर नगर का रहने वाला अट्ठाइस वर्षीय चालक आशीष पुत्र वीरेंद्र शुक्रवार देर रात अपने ट्रक में मक्का लादकर अकबरपुर की ओर आ रहा था। कानपुर - सिकंदरा हाई वे पर रनियां थाना क्षेत्र के विशायकपुर व बारा टोल के बीच आगे जा रहे तेज रफ़्तार ट्राला ट्रक के चालक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे आ रहा मक्का लदा ट्रक उससे टकरा गया। दुर्घटना में ट्राला से टकराए ट्रक का चालक आशीष व क्लीनर सुमित पुत्र राजेश निवासी रामपुर घायल हो गया। सूचना पर रनियां थाने से ए...