गौरीगंज, जून 6 -- शुकुल बाजार। शुक्रवार की भोर लखनऊ से आज़मगढ़ की ओर जा रही एक कार लदी ट्रेलर बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 51.2 पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। ट्रेलर अपने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रेलर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम ने सीएचसी शुकुल बाजार पहुंचाया। जहां दो घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर जगदीशपुर रेफर कर दिया गया। जहां एक घायल की मौत हो गई। वहीं लखनऊ ले जाते समय दूसरे घायल की रास्ते में मौत हो गई। शुक्रवार की भोर लगभग साढ़े पांच बजे हुई घटना में ट्रेलर चालक मो. कैफ 25 वर्ष निवासी रसूलपुर थाना मालीपुर जिला अंबेडकरनगर, ...