अररिया, सितम्बर 21 -- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने लिया 2025 फिर से नीतीश का संकल्प विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद, संभावित प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन अररिया विधानसभा सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय के हजारों समर्थक हुए शामिल अररिया,निज संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित यादव कॉलेज मैदान में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए एक फिर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में सभी नेताओं ने एकमत होकर कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है और आगामी चुनाव में गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है। चुनाव के मकसद से बुलायी गयी इस सम्मेलन में एनडीए के सभी पांच घटक दलों के जिलाध्यक्ष, नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत...