कटिहार, सितम्बर 20 -- आजमनगर, एक संवाददाता। बंगाल बिहार सीमा पर अवस्थित पंचायत जलकी के रामपुर, कदम गाछी, पोरला, जलकी आदि प्राथमिक उच्च माध्यमिक तथा उच्च विद्यालय में बने बूथों का पुलिस अधिकारी आर्यन कुमार ने शुक्रवार के दिन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी आर्यन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी गई है। इस बाबत चुनाव आयुक्त के दिशा निर्देश के आलोक में बूथ में मिलने वाली सुविधा तथा वर्तमान वस्तु स्थिति की जानकारी अधोहस्ताक्षरी को समर्पित किया जाना है। इस बाबत शुक्रवार के दिन जलकी पंचायत के करीब एक दर्जन से अधिक बूथ का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। आवश्यकता के अनुसार स्कूल के जिम्मेदार को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के ...