गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) के महासचिव और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय का मंगलवार को निजी कार्य से गोरखपुर आगमन हुआ। इस दौरान हिन्दुस्तान के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में गोरखपुर को दो अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का तोहफा मिलने वाला है। इसके बाद उन्होंने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम व सैयद मोदी स्टेडियम रेलवे में कोच व खिलाड़ियों से मुलाकात कर स्थानीय स्तर पर खेलों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए कुछ विशेष योजनाओं पर काम किया जा रहा है। नए वर्ष के कैलेंडर में गोरखपुर के हिस्से एक तोहफा रखा जाएगा। आगामी वर्ष शहर में दो अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी...