अयोध्या, सितम्बर 17 -- धर्मनगर, संवाददाता। आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली में आगामी त्यौहार के मद्देनजर विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें दुर्गापूजा और रामलीला पंडाल में फॉगिंग कराने, साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने, तथा सभी वार्डों में विद्युत व्यवस्था को ठीक करने का निर्माण लिया गया। बैठक में विधायक ने बताया कि 22 सितंबर से नवरात्रि के प्रथम दिन से नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि भेलसर- रुदौली मार्ग पर लगाई गई लाइट को नगरवासियों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के विस्तार में शामिल किए गए क्षेत्रों में नगर पालिका के स्तर...