जामताड़ा, जनवरी 23 -- आगामी जामताड़ा नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर किस्मत आजमाएंगी आशा गुप्ता जामताड़ा, प्रतिनिधि। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को सर्खेलडीह स्थित आवासीय कार्यालय में समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता आशा गुप्ता ने जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का औपचारिक रूप से धोषणा किया है। इस अवसर पर शहर के कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी और व्यवसायी मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, राजा नित्य गोपाल सिंह और अन्य ने आशा गुप्ता को समर्थन देने की घोषणा की। मौके पर मोहनलाल बर्मन ने कहा कि आशा गुप्ता एक कर्मठ, संवेदनशील और जुझारू महिला हैं। उन्होंने बताया कि आशा गुप्ता ने बी.एड. की पढ़ाई पूरी की है और गृहिणी होने के साथ-साथ समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वहीं ...