फिरोजाबाद, दिसम्बर 22 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार रात बाइक द्वारा लखनऊ से नोएडा जा रहे बाइक सवार इंजीनियर को थाना नगला खंगर क्षेत्र में वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आधार कार्ड से शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव अपने साथ ले गए। लखनऊ के कल्याणपुर निवासी 32 वर्षीय नीतीश कुमार पाठक पुत्र महेंद्र कुमार पाठक नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वे घर से ही वर्क फ्रोम होम काम कर रहे थे। सोमवार को उन्हें नोएडा में ही दूसरी कंपनी में साक्षात्कार देना था। इसको देखते हुए रविवार शाम वह बाइक से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए नोएडा जा रहे थे। देर शाम वे नगला खंगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने...