विशेष संवाददाता, अक्टूबर 30 -- सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं झपकी आ जाने के कारण होती हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिछले 57 महीनों में 7027 हादसे हुए। यानी हर महीने 123 घटनाएं हुईं। यह खुलासा यूपीईडा के आंकड़ों से हुआ। ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक में रखे गए थे। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन के द्वारा प्रस्तुत सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार से गहन चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सपरे द्वारा की गयी। बैठक में रखे गए आंकड़ों के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जनवरी 2021 से सितंबर 2025 तक यानी 57 महीनों में 7024 सड़क हादसे दर्ज हुए। इनमें से 3843 हादसे केवल वाहन चालक की नींद या झपकी लगने से हुए, जो कुल हादसों का 54.71 प्रतिशत हैं। जैन ने बताया कि ओवर स्पीडिंग के कारण 690 हादसे (...