मैनपुरी, जनवरी 11 -- यूपी के मैनपुरी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात 11 बजे टायर फटने से प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 60 यात्री घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची करहल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गंभीर 12 घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 82.700 किमी की है। प्राइवेट बस संख्या यूपी 63, एटी 3384 दिल्ली से 60 यात्रियों को लेकर बिहार के दरभंगा जा रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ की तरफ जाते समय माइलस्टोन 82.700 के पास बस के आगे का टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही तेज धमाके की आवाज के साथ यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने से 35 वर्षी...