बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- आगरा के निकट कार और कैंटर की टक्कर में खुर्जा के गांव ढाकर निवासी दंपति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। ढाकर गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गांव निवासी सुभाष पुत्र वीर सिंह, रेखा पत्नी सुभाष, सूरज और अलीगढ़ के छर्रा निवासी सुभाष कार से राजस्थान अपने बीमार पिता वीर सिंह को लेने जा रहे थे। जैसे ही वह आगरा के निकट पहुंचे तभी कैंटर गाड़ी ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चारों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सुभाष पुत्र वीर सिंह और रेखा पत्नी सुभाष को मृत घोषित कर दिया। सूरज और अलीगढ़ के छर्रा निवासी सुभाष की ह...