वरिष्ठ संवाददाता, जून 15 -- आगरा में दो नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें एक 68 साल के बुजुर्ग और तीन साल का बच्चा शामिल है। दोनों की स्थिति ठीक है और होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क वालों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का दावा किया है। बाह के रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग 8 जून को नोएडा के निजी अस्पताल में इलाज कराने गए थे। वहां उनकी 11 जून को जांच कराई गई। उनकी 12 जून को रिपोर्ट आई जिसमें वह संक्रमित पाए गए। इलाज के बाद वह वापस बाह लौट आए हैं। उनकी स्थिति ठीक बताई गई है। इसलिए विभाग ने उन्हें होम आइसोलेट किया है। इसी तरह फरीदाबाद का रहने वाला 3 साल का बच्चा जयपुर हाउस में अपनी नानी के घर आया है। उसे कई दिनों से जुकाम, सर्दी और खराश की दिक्कत थी। परिजनों ने इसकी जांच कराई तो रिपोर्ट पाजीटिव आई। सीएमओ ने बता...