इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा (भरथना), संवाददाता। कस्बा निवासी एक युवक का शव आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी। मंगलवार शाम जैसे ही युवक का शव उसके गांव पहुंचा, परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया। मोहल्ला आदर्श नगर निवासी राजू यादव ने बताया कि उनका छोटा बेटा अनूप पिछले करीब तीन वर्षों से आगरा में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बीते दो माह से आगरा के ही एक होटल में होटल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। सोमवार देर रात करीब आठ बजे अनूप के रूम पार्टनर ने फोन कर सूचना दी कि उसने फांसी लगा ली है। यह खबर मिलते ही परिवार के होश उ...