हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 15 -- यूपी के आगरा में खेड़ा राठौर के भगवानपुरा गांव में शनिवार सुबह करीब आठ बजे पशुओं को पानी पिला रही महिला सिरोमनी (60) को मगरमच्छ चंबल नदी में खींच ले गया। साथी चरवाहों की चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीण महिला की नदी में तलाश के लिए उतरे और करीब तीन घंटे बाद शव बरामद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। भगवानपुरा गांव की सिरोमनी पत्नी रामप्रकाश साथी महिला चरवाहों के साथ अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी पर गई थीं। पशु चंबल नदी में पानी पी रहे थे। पास में खड़ी सिरोमनी पर अचानक हमला कर मगरमच्छ उनको चंबल नदी में खींचले गया। साथी चरवाहों की चीख पुकार पर पर पहुंचे ग्रामीणों ने सिरोमनी की चंबल नदी में तलाश शुरू कर दी। प्रधान बच्छराज सि...