हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से सख्त लहजे में कहा कि आगरा में जलभराव की बड़ी समस्या है। यहां का ड्रेनेज सिस्टम सुधरवाइए। लखनऊ तक इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं। इससे पहले सीएम ने अटलपुरम योजना का शुभारंभ किया और मंडल के अरबों की योजनाओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण से संबंधित कार्ययोजना के प्रस्ताव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी विधायक सांसद और विधान परिषद सदस्य इन प्रस्ताव को ठीक ढंग से देख लें और प्राथमिकता वाले कार्यों को बनाकर भेजें। साथ ही सीएम ने पर्यटन विभाग की मंडल के चारों जिलों की 55 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव पर मंथन किया। यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दो दिन और बढ़ीं स्कूलों की छुट...