आगरा, सितम्बर 26 -- प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। सुबह और शाम के सत्र में खेले गए मैचों में टीमों ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मैदान पर कड़ी मेहनत की। एक-एक गोल के लिए खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। दिन के पहले मैच में अलीगढ़ मंडल ने कानपुर मंडल को 6-1 हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम के लिए डॉली ने चार गोल किए। दूसरे मैच में वाराणसी मंडल ने प्रयागराज मंडल को 5-1 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए अंजली पटेल ने 2, कोमल, मानसी, श्रद्धा ने 1-1 गोल किया। तीसरे मैच में आगरा मंडल ने अयोध्या मंडल को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराया। विजेता टीम के लिए काजल ने 3, दिव्या, शबाना, रेविका ने 2-2, मुस्कान ने 1 गोल किया। चौथे मैच में आजमगढ़ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 3-1 से हरा सेमीफाइनल ...