मुख्य संवाददाता, अगस्त 22 -- आगरा धर्मांतरण गैंग के मामले में पुलिस ने बड़ी बहन के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। उसने कोर्ट में दिए बयानों में धर्मांतरण गैंग के कई राज खोले। उनका मकसद बताया। साथ ही वह पूरी कहानी सुनाई जो उसने पुलिस को बताई थी। बयानों के बाद बड़ी बहन को घर भेज दिया गया है। छोटी बहन की काउंसलिंग जारी है। वह अभी भी इस्लाम के पक्ष में है। काउंसलर भी उसे समझाते-समझाते हार मानने लगे हैं। मार्च 2025 में सदर की सगी बहनें नाटकीय अंदाज में घर से चली गई थीं। पुलिस ने उन्हें 18 जुलाई को कोलकाता की मुस्लिम बस्ती से मुक्त कराया था। छह राज्यों में दबिश देकर आयशा उर्फ एसबी कृष्णा सहित दस लोगों को पकड़ा गया था। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुस्तफाबाद दिल्ली में दबिश देकर मास्टर माइंड अब्दुल रहमान को पकड़ा था। बाद में अब्दुल रहमान के दो बेटो...