आगरा, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत आगरा कॉलेज में फैशन डिजाइन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रो. पूनम चांद, चीफ प्रॉक्टर प्रो. वी. के. सिंह, प्रो. अमिता सरकार, प्रो. कमलेश आदि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता फैशन डिजाइनर सिमरन सक्सेना ने अपने प्रभावी प्रेजेंटेशन से फैशन के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। फैशन डिजाइनर राहुल गोला ने फैशन में रंगों की भूमिका पर रोचक डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। टेक्सटाइल डिजाइनर अंशु रहेजा ने भारतीय हस्तकला पद्धतियों को आधुनिक फैशन में समाहित करने के व्यावहारिक उपायों को प्रदर्शित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...