नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- यूपी के आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चित्र कुमार गौतम के खिलाफ लोहामंडी थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा प्रतापगढ़ निवासी पूर्व प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने दर्ज कराया है। आरोप है कि उनकी नियुक्ति फर्जी अभिलेखों के आधार पर हुई है। इस मामले की शिकायत डीजीपी से की गई थी। एसटीएफ के दो इंस्पेक्टरों ने जांच की। मुकदमे में जांच रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। डॉ. चित्रकुमार गौतम शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में भी एसटीएफ के रडार पर हैं। पूर्व प्रिंसिपल डॉ. अनुराग शुक्ल ने शिकायत की थी कि वर्तमान प्रिंसिपल डॉ. सीके गौतम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है। डॉ. सीके गौतम 1996 में आगरा कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए थे। उनकी नियुक्ति उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आ...