लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीद पथ स्थित स्वाति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी का शव संदिग्ध हालात में मिला। शुक्रवार को काम करने गई महिला को दरवाजा बंद मिला। महिला की सूचना पर पड़ोसियों ने शीशा तोड़कर देखा तो शव फर्श पर पड़ा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रही है। पुलिस के मुताबिक आगरा निवासी 36 वर्षीय मोहित कुमार हजरतगंज स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे घर में काम करने वाली सुमन फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो सुमन वापस चली गई। जब वह करीब 10 बजे दुबारा वहां पहुंची तब भी दरवाजा नहीं खुला था। इसके बाद वह फिर...