मथुरा, अगस्त 28 -- मथुरा। थाना महावन के अंतर्गत ठकुरानी घाट के समीप बने शौचालय में आगरा से श्रद्धालुओं को लेकर आए कार चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सराय ख्वाजा, खेरियामोड, शाहगंज, आगरा निवासी जायलो कार चालक नईम (55) मंगलवार शाम करीब पांच बजे आगरा से श्रद्धालुओं को लेकर ब्रज भ्रमण कराने लाया था। गोकुल में ठकुरानी घाट के समीप कार चालक ने श्रद्धालु-पर्यटकों को उतार दिया। इसके बाद वह पास ही बने शौचालय में शौच को गया था। पुलिस के अनुसार श्रद्धालुओं ने दर्शन करके लौटकर चालक को फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इस पर श्रद्धालु परेशान हो गये। श्रद्धालुओं ने कार स्वामी को फोन कर जानकारी की तो उसका भी फोन नहीं उठा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कार से अपना सामान निकाला और यहां से निकल गये। उधर शौ...