अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तालानगरी में वायु प्रदूषण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे यहां के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही शहर और बाहरी क्षेत्र वायु प्रदूषण की चपेट में आ रही है। आसपास के जिलों की बात करें तो मेरठ, बुलंदशहर, आगरा व हापुड़ से अधिक जहरीली हवा अलीगढ़ की है। अलीगढ़ में एक्यूआई 336 माइक्रो ग्राम घनमीटर है और शेष चारों जिलों में एक्यूआई 170 से लेकर 150 के बीच में है। लगातार बढ़ते एअर क्वालिटी इंडेक्स को कम करने के लिए विभागों की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लिहाजा लोग खुद बचाव कर रहे हैं। स्कूल कालेजों छुट्टियां घोषित हो गई हैं। एक जनवरी तक बच्चों को राहत रेहगी। अमून दीपावली पर हवा की गुणवत्ता खराब होती थी, लेकिन अब पूरे सीजन हवा की गुणवत्ता खराब रहती है। दीपावली...