पलामू, जनवरी 20 -- पाटन। बाल विकास परियोजना अंतर्गत कार्यरत सेविका एवं सहायिका का मानदेय वृद्धि, ग्रेच्यूटी आदि को लेकर विमर्श किया गया। आगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा एवं जिला यूनियन के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान की उपस्थिति में सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को रखा। बीएलओ का कार्य करने के बावजूद न्यूनतम मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। पोषाहार मद की राशि तीन से छह माह में दिया जाता है। बैठक में बालमुकुंद सिन्हा ने लंबित मांगों के खिलाफ मार्च में दिल्ली में प्रस्तावित आंदोलन पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...