गिरडीह, जून 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के बरोटांड़ गांव में गुरुवार को करीब एक बजे रात में आगजनी की घटना हो गई। जिससे किसान राजेंद्र वर्मा के घर में रखे लकड़ी, बिचाली समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी राजेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात में खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी क्रम में करीब एक बजे रात अचानक धर के एक कमरा से तेज धुंआ के साथ आग की लपटें उठने लगी। जानकारी होते ही हो हल्ला कर गांव के लोगों को बुलाया। जहां उपस्थित लोगों द्वारा डीजल पंप मशीन एवं टंकी में रखा हुआ पानी से आग को बुझाया गया, तब तक घर में रखा समरसेबल मोटर, टुल्लू पंप मशीन, बिचाली काटने की मशीन, फर्नीचर के लिए रखा गया लकड़ी, जरुरी कागजात, रस्सी, अनाज समेत करीब डेढ़ लाख की संपति जलकर नष्ट हो गयी। घर के छप्पर म...