सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सोनबरसा। प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख कृष्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित क्षेत्रिय विधायक गायत्री देवी भी शामिल हुई। विधायक के बैठक में पहुंचते ही प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल मालाओं और चादर देकर सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी विभाग में दलाल और विचौलिया का दलाली बंद हो, नहीं मानने पर एफआईआर कर जेल भेजिए। जनता का काम सहजता और ईमानदारी से होना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी, कृषि, अंचल, प्रखण्ड, श्रम, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों में प्रादर्शिता के साथ काम करने की बात कहीं। बैठक में सदस्यों ने ने एक स्वर में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों ने प्रति माह 3500 रुपये उ...