नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Emergency Live Video: आपातकाल की स्थिति में अक्सर शब्द कम पड़ जाते हैं दुर्घटना, अग्निकांड या मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात में जवाब देने वाले को पूरी स्थिति समझना मुश्किल हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए, Google ने हाल ही में एक नई सुविधा लॉन्च की है Android Emergency Live Video। अब अगर आप Android फोन से आपातकाल (जैसे कॉल या टेक्स्ट) करते हैं, तो एक्सीडेंट है या आग, फायर या मेडिकल इमरजेंसी फर्स्ट-रिस्पॉन्डर (पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड) आपसे सिर्फ आवाज सुनकर नहीं, बल्कि आपके फोन से लाइव वीडियो देखकर सिटूएशन को समझ पाएंगे। इस फीचर का मकसद है जवाब देने वालों को "विजन" देना, ताकि वे मौके पर सही संसाधन भेजें, और जरुरत होने पर आपातकालीन मदद का फैसला तुरंत ले सकें। Emergency Live Video में कोई सेटअप नहीं चाहिए कॉल के...