नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर शानदार फिल्में, शो और वेब सीरीज आई हैं जिन्होंने ऑडियंस को बांधे रखा। इसमें से एक फिल्म है कांथा जो अपने रिलीज के बाद से ही नेटफ्लिक्स की टॉप 10 और OTT व्यूवरशिप की टॉप 5 में बनी हुई है। आखिर क्या है कांथा जो हर दिन लाखों लोग इस फिल्म को देख रहे हैं। व्यूज की बात करें तो पिछले हफ्ते इस फिल्म को 17 लाख से अधिक बार देखा गया था। इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है।थिएटर पर फ्लॉप, नेटफ्लिक्स पर छाई 14 नवंबर को तमिल फिल्म कांथा थिएटर में रिलीज होती है। इस फिल्म को 40 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था। लेकिन इस फिल्म को देखने थिएटर तक ऑडियंस नहीं पहुंची। कांथा की कहानी 1950 की एक घटना के इर्द-गिर्द रची गई है तो शायद फिल्म से ऑडियंस को इतनी उम्मीद नहीं होगी। 40 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने 2...