मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि मुंगेर स्टेट बैंक के लापता असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर ने खगड़िया जिला के स्टेशन की पार्किंग में अपनी बुलेट खड़ी करने के बाद पत्नी सोनम से आखिरी बार सोशल साइट के माध्यम से मैसेज पर बात की थी। जानकारी के अनुसार मैनेज़र ने पत्नी को मैसेज से कहा कि वह कॉलज़ के समय से अपने पिता की हर बात मानते आए हैं। जब जितने रुपये की मांग की उनको दिया। पहले भी मैनेज़र किसी मामले में घर से लापता हो गए मगर चोरी-चोरी अपने परिवार से मिलते रहे थे। एक बार फिर असिस्टेंट मैनेजर नवल रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। ऐसे में मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने भी कहा कि उनके गायब होने में किसी अपहरण होने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। इधर, जानकार सूत्रों की मानें तो लापता स्टेट बैंक मैनेज़र नवल किशोर आर्थिक सम्पन्न परिवार से हैं। उनके ऊ...