जामताड़ा, जनवरी 11 -- आखिर कहां गायब हो रहें हैं बाजार से 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के, कालाबाजारी की आशंका जामताड़ा, प्रतिनिधि। बाजार से 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के गायब होते जा रहें हैं। आरबीआई के द्वारा बैंको के माध्यम से दुकानदारों के बीच कई बार सिक्को का वितरण किया गया है। लेकिन वह सिक्का ना बाजार में उपलब्ध है न ग्राहकों के पास। नतीजा अक्सर ग्राहकों का दुकानदारों और ऑटो-टोटो चालको के बीच भिड़ंत होते रहती है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर बैंकों द्वारा जारी किए गए सिक्के गए तो कहां गए। ग्राहकों की माने तो इसका मुख्य कारण जानबूझकर की गई जमाखोरी, सिक्कों का अन्य धातुओं के लिए उपयोग, और बैंकों से सही आपूर्ति न होना है। जिससे छोटे व्यापारियों और आम लोगों को खुदरा लेनदेन में दिक्कत हो रही है। दुकानदरों का कहना है की बैंक से संपर्क कर...