प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज। ज्येष्ठ मास का अंतिम और पांचवां बड़ा मंगल आस्था और उल्लास भाव के साथ मनाया जाने लगा है। बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में महंत बलबीर गिरि ने विधि विधान के साथ भोर में हनुमानजी की मंगलाआरती की, उस दौरान परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने शंखनाद के बीच जयकारे लगाए। कपाट खुलते ही हनुमान जी का दर्शन और पूजन-अर्चन के लिए भक्तों की कतार लग गई। मनोकामना पूरी होने पर दूरदराज के क्षेत्रों से भी निशान चढ़ाने वालों की भीड़ रही। सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन व दारागंज के संकटमोचन हनुमान मंदिर में भी मंगलाआरती के बाद जयकारों के बीच दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...