शामली, दिसम्बर 26 -- चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर फार्म एवं तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी खास फर्क पड़ता नहीं दिखा। तमाम प्रयासों के बाद अंतिम दिन भी एसआईआर के डिजीटलाइजेशन में 134 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई। इन्हें मिलाकर नौ लाख 75 हजार 697 में से आठ लाख 11 एक लाख 63 हजार 891 मतदाता एसआईआर से दूर है। इन मतदाताओं के वोट कटना तय माना जा रहा है। हालांकि पहले इन सभी को पहले नोटिस जारी किया जायेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने इन मतदाताओ में मृतक, अनुपस्थित एवं दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो चुके मतदाता शामिल है। जिले का ओवर आल एसआईआर 83.20 है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एआईआर) के फार्म जमा करने एवं डिजीटलाइजेशन की शुक्रवार को अंतिम दिन था। इससे पहले दो बार तिथि बढ़ाई गई। पहले इसकी एसआईआर में फार्म जमा करने एवं डिजीटलाइजेशन की अंतिम तिथि चार दिसंबर थ...