मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- बिलारी में संभल के विरुद्ध मुरादाबाद की टीम से बॉलिंग करते समय एक वरिष्ठ खिलाड़ी की अंतिम गेंद फेंकने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह पचास वर्ष के थे। रविवार को बिलारी स्थित चीनी मिल के मैदान में यूपी वेटर्नस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मुरादाबाद और संभल के बीच मैच चल रहा था। मैच में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद फेंकने बाद मुरादाबाद मैच जीत गया। गेंदबाजी करने वाले एकता विहार मुरादाबाद, थाना कटघर निवासी 50 वर्षीय अहमर खान विक्टरी साइन बना कर जमीन में ऐसे बेठे कि उठ न सके। ऐसा हार्ट अटैक आया कि मौत हो गई। अहमर ने अंतिम गेंद फेंककर मैच जीतने का हाथ उठाकर खुशी का इशारा किया था। उस समय संभल के शाने आलम बल्लेबाजी कर रहे थे। खुशी जताते समय अहमर बेहोश होकर मैदान पर गिर गए। मौके पर मौजूद डाक्टर ने उन्हें तत्काल सीपीआर द...