बरेली, जनवरी 21 -- बहेड़ी। हजरत मौला शाह का तीन रोजा 112 उर्स पर शेरे कादरियत मौलाना मुख्तयार अहमद ने उनकी सीरते पाक पर रोशनी डाली। मौला शाह मियां की शेखुपुर स्थित दरगाह पर उर्स के मौके पर मौलाना मुख्तयार अहमद ने मुल्क में अमन, सलामती और भाईचारे के लिए खास दुआएं की। सैय्यद आसिम मियां ने कहा उर्स जैसे रूहानी मौके इंसान के दिलों में मोहब्बत, एकता और इंसानियत की भावना को मजबूत करते हैं। उर्स के समापन पर चादरपोशी की गई और अकीदतमंदों ने बड़ी तादाद में हाजिरी देकर मन्नतें मांगीं। कार्यक्रम की सरपरस्ती असीम मियां ने की। सज्जादगान वसीर मियां शरीफ मियां की मौजूदगी में सदारत शाहिद रजा ने और निज़ामत शम्स तवरेज नूरी ने की। रूहानी महफिल में मो. अली गौहर, अमन इक़बाल, सुभान रजा, मौलाना कारी तसलीम, हजरत अदनान रजा और मौलाना नईम रज़ा सादी ने कार्यक्रम में ...