देहरादून, दिसम्बर 18 -- राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने 20 दिसंबर को प्रस्तावित आक्रोश रैली की तैयारी तेज कर दी है। गुरुवार को हुई महासंघ की बैठक में कर्मचारियों से रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की गई। गांधी रोड स्थित रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि महासंघ निगमों में कार्यरत दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग कर रहा है, बावजूद मांगें नहीं मानी गई, जिस पर महासंघ को आक्रोश रैली निकालने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। बताया कि 20 दिसंबर को सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्र होंगे। यहां से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलेंगे। इस मौके पर शिशुपाल रावत, मेजपाल, शंक...