घाटशिला, जुलाई 30 -- घाटशिला। उप विकास आयुक्त की ओर से सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया था कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए डीबीटी के लिए कैंप का आयोजन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में करें। इसके लिए संबंधित बैंकों को भी निर्देशित किया गया था। लेकिन विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व उनके प्रतिनिधि की लापरवाही के कारण घाटशिला प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंचे। यहां बंधन बैंक को छोड़कर अन्य किसी भी बैंक के प्रतिनिधि दोपहर 3 बजे तक नदारत थे। प्रखंड कार्यालय परिसर घाटशिला में लगभग 401 महिलाओं का मंईयां सम्मान योजना के लिए डीबीटी करना था। सुबह 10 बजे से डीबीटी करने के लिए महिलाएं बिना खाए पिए कार्यालय में बैठी रहीं। इस संबंध में महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी शिकायत की। प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा ने एलडीएम को जानका...