मधुबनी, जुलाई 12 -- मधवापुर,निज संवाददाता। डायल 112 पुलिस वाहन की ठोकर से दो शराब तस्करों की मौत होने के बाद मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर में भिट्ठा मोड़ - मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे 527 सी रणक्षेत्र बन गया। सुबह पांच बजे घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। बैरियर लगाकर नेशनल हाईवे को जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। मौके पर पहुंची मधवापुर थाना पुलिस को खदेड़ दिया। पुलिस और परिजनों के बीच नोंक-झोंक हुई। गुस्साए लोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी। लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर उस पर रोड़े बरसाये। हद तो तब हो गयी जब लोगों ने पुलिस से उसका हथियार छीनने का प्रयास किया। हालात बेकाबू देख डीएसपी के साथ साहरघाट, बेनीपट्टी सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए...