प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में एक किलोमीटर पीडब्ल्यूडी की सड़क का निर्माण कार्यों में रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। इसको लेकर पूरे दिन यहां पर अफरा-तफरी रही। नीमा नहर से हरिजन बस्ती तक बसपा के शासनकाल में बनी थी। यह जगह-जगह से उखड़ गई थी। जिसका नवीनीकरण पट्टी विधायक राम सिंह पटेल की निधि से हो रहा है। सुबह कार्य प्रारंभ होते ही नगरवासियों ने देखा कि ना तो सड़क की साफ सफाई की गई। न ही तारकोल का सही प्रयोग किया जा रहा है। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई वह भड़क गए। गांव के निवासी विनोद, संदीप, कल्लू, राहुल, ज्ञान ज्योति, नीरज, सूरज यादव, रोहित, अमन, संतोष, राकेश, बृजेश, किशोरी लाल, हरकेश, सुनील, आदर्श, विकास, पुजारी, प्र...